Sunday, October 28, 2018

वालिदैन को दुआमें याद रखें

वली का जवाब

नमाज कायम करो

*फज़र के वक़्त कुछ लोग तकिये पे सर रख के सोते हैं...*

*और कुछ लोग मुसल्ले पे सर रख के रोते हैं..!!*

*सोने वाले खूबसूरत ख्वाब देखते हैं..*

*और रोने वाले खूबसूरत ताबीर पाते हैं..!!*

        🌹नमाज कायम करो🌹i

सोशियल मीडिया पर मिलनेवाली धमकियां

आप मोमीन हें तो उसे लाइक और शेयर जरूर करें

अगर आप नबी से सच्ची मोहब्बत करते हें तो उसे जरूर लाइक और शेयर करें

लाइक और शेयर करके अपने मुसलमान या आशीके रसुल होने का सबुत दें

जो शेयर नहीं करेगा वो किसी न किसी आफत में जरूर  जरूर मुब्तेला होगा

याद रखें इमान और इस्लाम और अल्लाह और उसके रसुल से मुहब्बत का दारोमदार सोशियल मीडिया पर शेयरिंग और लाइक करने पर नहीं बल्के क़ुरानो हदीस पर अमल करने पर हे

इसी तरह किसी मुसीबत में मुब्तेला होने या किसी खुसी के हासिल होने का तअल्लुक़ भी पोस्टिंग और शेयरिंग से नहीं बल्के अल्लाह के हुक्म और फैसले से हे जिस पर एक मोमीन को हर हल में राज़ी रहना चाहिए

क़ुरआन की शफाअत

दफियल बला

Tuesday, October 23, 2018

आयतुल कुर्सी


बरक़त का बेहतरीन अमल


दुरूद शरीफ

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम

अल्लाह के नाम से शुरू जो निहायत मेहरबान रहम वाला है
अल्लाहुम्मा सल्ले अला सय्यिदिना व मौलाना मोहम्मदीन
या ईलाही हमारे आक़ा व मौला मोहम्मद ﷺ पर रहमत नाज़िल फ़रमा ।