Wednesday, January 22, 2020

दुआ

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम यह दुआएं मांगा करते थे

या अल्लाह किसी दीवार या मकान के अपने ऊपर गिरने से मैं तेरी पनाह मांगता हूं मैं ऊंचे मकाम से गिर पड़ने से तेरी पनाह मांगता हूं
मैं डूबने जल जाने और बहुत बूढ़ा हो जाने से तेरी पनाह मांगता हूं
मैं पनाह मांगता हूं इस बात से कि मौत के वक्त शैतान मुझे उचक ले
इस बात से तेरी पनाह मांगता हूं के में तेरी राह में पीठ दिखाकर भागते हुए मारा जाऊं
और इस बात से तेरी पनाह मांगता हूं कि किसी ज़हरीले जानवर के काटने से मेरी मौत आए
(हवाला अबू दाऊद शरीफ) 

No comments:

Post a Comment