Saturday, January 21, 2023

रजबुल मुरज्जब ( इस्लामी कैंर्लेडर का’ 7वा’ महीना”) Mahe Rajab बेहद मुहतऱम व मुकर्रम महीना है ! रसूले करीम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम का इर्शाद है ! कि’ “अल्लाह तआला ‘ ने जब अर्ज़ व समा ( जमीन व आसमान ) पैदा फ़रमाए ! तो महीनो का शुमार मुकर्रर फरमाया !फिर उनमे से चार हुरमत वाले ( इज्जत बड़ाई वाले ) महीने फरमाए’ है ! जिनमें” से माहे रजब को अल्लाह तआला का अपना महीना होने की वजह से ज्यादा फ़जीलत हासिल है ।

No comments:

Post a Comment