Sunday, June 11, 2023
एक महिला ने मन्नत मानी की वह खानए काबा तक (पैदल) चल कर जाएगी। नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से इस बारे में पूछ़ा गया तो आप ने फरमाया: "अल्लाह तआला उस के पैदल चलने से बे नियाज़ है, (मतलब अल्लाह तआला को उस के पैदल चलने की ज़रूरत नहीं है, और ना ही वह इस से खुश होता है), उस (महिला) को कहो कि वह सवारी से जाए।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment