Sunday, October 15, 2023

अल्लाह तआला उस व्यक्ती को खुश रखे जिस ने मेरी कोई हदीस/बात सुनी और उसे दूसरों तक पहुँचा दिया, इस लिए कि बहुत से वह लोग जिन तक बात पहुँचाई जाती है वह (सामने से) सुनने वालों से अधिक समझ़ रखने वाले होते हैं।"

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया: "आदमी अपने मृत्यु के बाद जो चीज़ें दुनिया में छ़ोड़ जाता है उन में से अच्छ़ी चीज़े तीन हैं (1) नेक संतान जो उस के लिए अच्छ़ी अच्छ़ी दुआएँ करती रहे। (2) सदक़ा जारिया जिस से (लोगों को) लाभ पहुँचता रहे, उस का सवाब उसे पहुँचता रहे गा। (3) एैसा (अच्छ़ा/दीन का) ज्ञान जिस पर उस के बाद अमल किया जाता रहे।"