(दूसरी ओर) वह जन्नत/स्वर्ग जिस का परहेज़गार लोगों से वादा किया गया है, उस का हाल ये है कि उस में नहरें बहती हैं, उस के फल भी सदा बहार हैं, और उस की छ़ाँव भी! ये अंजाम है उन लोगों का जिन्होंने परहेगारी को अपनाया, जब्कि काफिरों का अंजाम जहन्नम की आग है।
No comments:
Post a Comment