Thursday, September 28, 2023
हज़रत उसमान बिन अ़फ्फान कहते हैं कि: "मै ने अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को देखा आपने वज़ू किया, और (वज़ू में) अपने सर का एक बार मसह किया।"नोट: मतलब ये है कि आप ने चेहरा, हांथ, और पैर को तीन तीन बार धोया और मसह एक बार ही किया (2) किसी चीज़ पर हांथ फेरने, छूने को मसह करना कहा जाता है, वज़ू में भीगे हाथों को सर के बालों पर फेरने को मसह कहा जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment