Friday, September 29, 2023

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया: "कया मै तुम्हें एैसी चीज़ ना बताऊँ जिस से अल्लाह तआला गुनाहों को मिटा देता है, और नेकियों को बढ़ाता है? सहाबा ने कहा: एै अल्लाह के रसूल ﷺ ज़रूर बताइए! तो आप ﷺ ने फरमाया: ना पसंद होने के बाद भी पूरा पूरा वज़ू करना, और मस्जिदों की तरफ दूर से चल कर जाना, और एक नमाज़ के बाद दूसरी नमाज़ की प्रतीक्षा करना।"

No comments:

Post a Comment