Monday, March 30, 2020

नाफरमानों का अंजाम

अल्लाह ने नाफ़रमान क़ोमों पर तरह तरह के अज़ाब नाजिल किये किसी की शक्ल तब्दील हो गई कोई पानी में गरकाब हो गया किसी क़ोम पर चुहों का अज़ाब आया और ताऊन के मर्ज़मे मुब्तिला हो कर मरते चले गए कहीं मेंढकों की कसरत हो गई के लोग आज़िज़ आ गए और कहीं नाफरमानों के लिये पानी खून में बदल जाता वो प्यासे मर जाते लेकिन मुसलमानों पर ऐसा कोई अज़ाब नहीं आनेवाला उसकी वजह फकत ये ठहरी के हम अल्लाह के आखरी नबी के उम्मती हें वरना आमाल तो हमारे शायद नाफ़रमान क़ोमों जैसे हें हमारी शक्लें ओर सूरतें तो नहीं बदली लेकिन हम जैसे नफरमानों के लिए अल्लाह के अज़ाब की शक्लें बदल गई. 

No comments:

Post a Comment