Saturday, April 3, 2021

हजरत बराअ रदियल्लाहु अन्हु रिवायत करते हे के हम रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथ एक जनाजे में थे आका सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम क़ब्र के किनारे बैठ गए और रोने लगे यहां तक के मिट्टी गीली हो गई फिर आका सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया मेरे भाइयों इस जैसी के लिए तैयारी कर लो।

No comments:

Post a Comment