Monday, July 31, 2023

एक महिला ने मन्नत मानी की वह खानए काबा तक (पैदल) चल कर जाएगी। नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से इस बारे में पूछ़ा गया तो आप ने फरमाया: "अल्लाह तआला उस के पैदल चलने से बे नियाज़ है, (मतलब अल्लाह तआला को उस के पैदल चलने की ज़रूरत नहीं है, और ना ही वह इस से खुश होता है), उस (महिला) को कहो कि वह सवारी से जाए।"

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया: जिस ने अल्लाह तआला के आदेश मानने की मन्नत मानी हो वह मन्नत पूरी करे। और जिस ने अल्लाह तआला की नाफरमानी/अवज्ञा की मन्नत मानी हो तो वह मन्नत ना पूरी करे।"