Saturday, July 29, 2023

हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास से बयान है कि हज़रत सअद बिन उबादह ने अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलौहि व सल्लम से फतवा पूछ़ा कि मेरी माँ ने एक मन्नत मानी थी, और उसे पुरी करने से पहले उन की मृत्यु हो गई। तो अल्लाह के रसूल ने फरमाया: तुम उन की ओर से मन्नत पूरी कर दो।"

No comments:

Post a Comment