Monday, July 17, 2023
नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया: "तीन आदमियों से अल्लाह तआला क़यामत के दिन बात नहीं करेगा, ना उन की ओर देखेगा, ना उन्हें पाक करेगा, और उन के लिए दर्दनक अज़ाब होगा।" मै ने पूछ़ा: अल्लाह के रसूल ! वह कौन लोग हैं? वह तो बड़े ना मुराद और नुक़सान उठाने वाले हुए। आप ने फरमाया: "1- जो अपनी लुंगी (पजामा/जींस) टखनों से नीचे लटकाए, 2-जो कोई चीज़ देकर एहसान जताए, 3-जो अपने सामान को झ़ूठी क़सम के द्वारा बेचे।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment