Thursday, August 3, 2023

हज़रत उमर कहते हैं कि: 'अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने उन को पिता की सौगंध लेते हुए सुना तो आप ने फरमाया: "अल्लाह तुम्हें बाप दादा की क़सम खाने से मना करता है।" (हज़रत उमर कहते हैं:) इस के बाद मै ने कभी बाप दादा की क़सम नहीं खाई, ना अपनी तरफ से, ना दूसरे की क़सम को बयान करते हुए।"

No comments:

Post a Comment