दिन की है शानो अजमत वाकीआ मेअराज का
मोजिज़ों में है अनोखा मोजिज़ा मेअराज का
सिदरा वाले बोल उठे अब आप ही आगे बढो़
फिर नबी ने तय किया हे रास्ता मेअराज का
मुनकीरो शक है तुम्हें अब भी नबी की शान पर
जब तवातुर से बयां हे वाकीआ मेअराज का
मिल गई एक आन में इंसानियत को अजमतें
तय किया जब मुस्तफा ने रास्ता मेअराज का
बंदगी को जो नमाजों का हमें तोहफा मिला
ता अबद अब चल पड़ा है सिलसिला मेअराज का
तुम सरापा मोजिज़ा हो बोलता कुरान है
बिल्यकीं शायाने शां हे मोजिज़ा मेअराज का
जुल्म के बादल हैं बरसे अर्जे अक़दस पर शहा
बयते अक़दस तक रहा हे रास्ता मेअराज का
दोनों आलम की भलाई और अता हो रिफअतें
हो भला इमरान का या रब वास्ता मेअराज का
मोजिज़ों में है अनोखा मोजिज़ा मेअराज का
सिदरा वाले बोल उठे अब आप ही आगे बढो़
फिर नबी ने तय किया हे रास्ता मेअराज का
मुनकीरो शक है तुम्हें अब भी नबी की शान पर
जब तवातुर से बयां हे वाकीआ मेअराज का
मिल गई एक आन में इंसानियत को अजमतें
तय किया जब मुस्तफा ने रास्ता मेअराज का
बंदगी को जो नमाजों का हमें तोहफा मिला
ता अबद अब चल पड़ा है सिलसिला मेअराज का
तुम सरापा मोजिज़ा हो बोलता कुरान है
बिल्यकीं शायाने शां हे मोजिज़ा मेअराज का
जुल्म के बादल हैं बरसे अर्जे अक़दस पर शहा
बयते अक़दस तक रहा हे रास्ता मेअराज का
दोनों आलम की भलाई और अता हो रिफअतें
हो भला इमरान का या रब वास्ता मेअराज का
No comments:
Post a Comment