Saturday, February 16, 2019

बेहतर आदमी वह है जो अदायगी के लिहाज से बेहतर हो


अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो तआला अलयही वसल्लम ने एक मर्तबा इस वादा पर एक उंट उधार लिया कि जब सदका के उंट आएंगे तो उंट के बदले वैसा ही ऊंट वापस दे देंगे जब सदका के ऊंट आए तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया ऊंट वापस किया जाए अबु राफेअ ने अर्ज़ किया और आपकी आंखें सदाका के जो ऊंट आए हें वह सब के सब उस ऊंट से बेहतर और कीमती है जो उधार लिया गया था आका सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम ने फरमाया,बेहतर ही अदा करो और साथ ही यह उसूल बयान फरमाया ।। बेहतर आदमी वह है जो अदायगी के लिहाज से बेहतर हो

No comments:

Post a Comment