Saturday, February 16, 2019

नेक नियती हराम को हलाल नही कर शकती

यह बात सही और दुरुस्त है कि शरीयत के मामला में नेक नियति को बड़ा दखल है अमल का दारोमदार नियत पर है लेकिन यह भी याद रहे कि जिस काम के लिए नेक नीयत की जा रही है वह काम भी शरीयत के मुताबिक हो लिहाजा अगर कोई शख्स इस नियत के साथ रिश्वत सूद जुवा और हराम खेलें के रुपिया कमाकर मस्जिद मदरसा वगैरह तामीर करेगा तो नीयत की यह पाकीज़गी की उस हराम को हलाल नहीं बनाएगी क्योंकि अल्लाह तआला पाक है और पाक चीज़ ही कबूल करता है

No comments:

Post a Comment