अल्लाह के नामों में से एक नाम नूर भी है उसका उसका माना नूर वाला या नूर का पैदा करनेवाला या आसमानों और जमीन को अनवार के साथ नूर अता करने वाला और मोमिनो के दिलों को हिदायत के साथ रोशन करनेवाला है और अल्लाह तआला ने हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम को भी नूर के लफ्ज के साथ ज़िक्र फरमाया चुनांचे इरशाद है तुम्हारे पास अल्लाह की तरफ से नूर और किताबी मूबीन आई है(सुरह माइदह)
Saturday, February 16, 2019
नबी नूर हे
अल्लाह के नामों में से एक नाम नूर भी है उसका उसका माना नूर वाला या नूर का पैदा करनेवाला या आसमानों और जमीन को अनवार के साथ नूर अता करने वाला और मोमिनो के दिलों को हिदायत के साथ रोशन करनेवाला है और अल्लाह तआला ने हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम को भी नूर के लफ्ज के साथ ज़िक्र फरमाया चुनांचे इरशाद है तुम्हारे पास अल्लाह की तरफ से नूर और किताबी मूबीन आई है(सुरह माइदह)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment